दोस्तों एल्विश यादव YouTube चैनल के माध्यम से सालाना करोड़ो की कमाई करते है, बिग बॉस जितने के बाद उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है | एल्विश यादव के इनकम सोर्स जानने से पहले उनकी कुछ अनसुनी बाते जानते है |
एल्विश यादव कहा के रहने बाले है और जन्म कहा हुआ –
एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को गुड़गांव के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था वैसे उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव है और उनका पैतृक गांव तिजारा अलवर राजस्थान में है, उनके पिता का नाम रामअवतार यादव है जो एक टीचर हैं और इनकी माता का नाम सुषमा यादव है जो की हाउसवाइफ है
एल्विश यादव की एजुकेशन गुरुग्राम और दिल्ली से
एल्विश यादव की स्कूल की पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम से हुई है,और दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंसराज कॉलेज से इन्होंने बीकॉम की डिग्री प्राप्त की |
यूटूबर से इंस्पायर होकर बनाया था यूटूब चैनल
आशीष चंचलानी से इंस्पायर होकर बनाया था खुद का YouTube चैनल, 29 अप्रैल 2016 को क्रिएट किया था | और साथ ही साथ इन्होंने फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड की जो की वायरल भी हुई और बहा से भी फैंस एल्विश से जुड़ते चले गए |
उसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फोकस करना फिर से शुरू कर दिया लेकिन वियउ कुछ खास नहीं आ रहे थे लेकिन उन्होंने बिना रुके अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहे और और उन्होंने अपनी सब वीडियो हरियाणवी भाषा में ही बनाई कुछ वायरल वीडियो है जिनका नाम है नीचे दिया है
1- स्कूल लाइफ, 2-डेन वर्सेस नाउ, 3-भाई बहन और स्कूल ,4-कॉलेज फर्स्ट ईयर वर्सेस लास्ट ईयर
एल्विश यादव को धीरे-धीरे लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद इन्होंने अपना एक रोस्टिंग चैनल क्रिएट किया | 2019 तक काफी लोग इनको जानने लगे थे | एल्विश यादव की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट 16अप्रैल 2020 को आया जब उन्होंने एक टिकटोकर को रोस्ट किया था | उनकी वह विडिओ बहुत वायरल हुई थी | फिर चैनल को डेली ब्लॉगिंग चैनल में बदल दिया अब वहां पर वह अपने डेली ब्लॉग अपलोड करते हैं |
एल्विश यादव की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री
एल्विश यादव की सोसल मीडिया पर फैन फॉलोइंग को देखते हुए इनको बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई | और वो बिग बॉस Ott 2 विनर भी बने | एल्विश यादव आज इंडिया के पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट बने जिन्होंने बिग बॉस जीता है
एल्विश यादव है एक क्लोथिंग ब्रांड के मालिक
एल्विश का क्लॉथिंग ब्रांड भी है जिसका नाम सिस्टम क्लॉथिंग है एल्विश क्लोथिंग ब्रांड से भी अच्छी खासी इनकम करते है | एल्विश यादव के फेन्स उनके ड्रेस को फॉलो करते है और उमके ब्रांड के क्लॉथ को लेना पसंद करते है |
एल्विश यादव एक ऑर्गेनाइजेशन भी चलाते हैं
एल्विश यादव नों प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन भी चलाते हैं जिसका नाम एलविश यादव फाउंडेशन है जो गरीब बच्चों को एजुकेशन और खाना फ्री में खिलाते है | और उनकी देख रेख भी करते है |
कार कलैक्शन एल्विश यादव
वर्तमान में एल्विश के पास फॉर्च्यूनर लीजेंडर जिसकी प्राइस है 45 लाख रुपए है | और उनकी दूसरी कार मर्सिडीज बेंज ई 53 एएमजी जिसकी प्राइस 1.50 करोड़ रूपए है |
एल्विश यादव इनकम
एलविश यादव के टोटल दो यूट्यूब चैनल है जिसमें पहले यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और दूसरे यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और इन दोनों यूट्यूब चैनल को मिलाकर एलविश यादव 1 महीने का 35 से 40 लख रुपए तक कमा लेते हैं और इसके अलावा यादव ब्रांड प्रमोशंस भी करते हैं और ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में भी इन्वेस्ट करते हैं जिनकी इनकम का किसी को भी आईडिया नहीं है और अगर बात जाए एलविश यादव के नेटबर्थ की तो इनका टोटल नेटबर्थ 15 करोड इयरली है |
Note – यह वेबसाइट ऊपर बताये गए आर्टिकल में किसी भी प्रकार की इनकम की पुष्टि नहीं करती है | ऊपर दिया गया डाटा सोसल मीडिया और इंटरनेट सोर्स पर आधारित है |
FAQs
Elvish Yadav Kon Hai ?
Elvish Yadav Ek Famous Youtuber Hai.