भारत ने ऑस्ट्रलिया को चौथा मैच हरा कर सीरीज अपने नाम की : INDIA vs AUSTRALIA 4th T20 Match

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा टी20 मैच 20 रन से हरा दिया, और भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है, इंडिया ने अभी तक खेले गए 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है वही एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, अव सीरीज का एक मैच बचा है INDIA vs AUSTRALIA 5th T20 मैच 3 तारीक रविबार को बंगलुरु में खेला जायेगा |

भारत ने ऑस्ट्रलिया को चौथा मैच हरा कर सीरीज अपने नाम की : INDIA vs AUSTRALIA 4th T20 Match

सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीती पहली टी20 सीरीज

सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टी20 सीरीज खेली है और सीरीज जीतने में कामयाब रहे है, सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में अभी तक इंडिया ने 4 मैच खेले है जिसमे से 3 मैच जीते है और एक में हार का सामना करना पड़ा है | भारतीय मुख्य चयन करता ने सूर्य कुमार यादव पर विस्वाश करते हुए उन्हें साऊथ अफ्रीका में होने बाली टी20 सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया गया है |

रिंकू सिंह ने एक बार फिर खेली तूफानी पारी

रिंकू ने एक बार फिर से बल्ले से कमाल दिखया और टीम इंडिया को मुश्किल बख्त में सभाला और टीम को एक मजबूत स्थति में खड़ा कर दिया | रिंकू ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की कुटाई कर 46 रन की पारी मात्र 29 गेंदों में खेली जिसमे 4 चौके और 2 सिक्स शामिल थे |

भारत ने की थी पहले बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया | टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने 50 रन की शुरुआती साझेदारी की थी | जायसवाल 37 रन बनाकर कर आउट हुए , बही गायकवाढ ने 32 रन बनाये बही जितेश शर्मा ने 35 रन बनाये | श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव ज्यादा कुछ नहीं कर पाए | टीम इंडिया के तरफ से रिंकू सिंह का उच्तम स्कोर 46 रहा | इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 174 रन बनाये |

ऑस्ट्रेलियन टीम टारगेट का पीछा करने में रही नाकाम –

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा | ऑस्ट्रेलियन सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और दीपक चहार के एक ओवर में ही 22 रन ठोक डाले और भारत के सामने अपने इरादे जाहीर कर दिए | भारतीय गेंदबाजो ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में महज 154 रन ही बनाने दिए और भारतीय टीम को 20 रन से जीत दिला दी

FAQs

Leave a comment