IND vs AUS 2nd T20 मैच : रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की कुटाई कर वर्ल्ड कप हार का बदला लेने का सिलसिला जारी रखा

दोस्तों 26 /11 /23 को खेले गए IND vs AUS 2nd T20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, भारत के तरफ से तीन बल्लेबाजों ने फिफ्टी पूरी की और रिंकू सिंह ने 344 के स्ट्राइक से 9 गेंदों में 31 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के सामने अभी तक का सर्वोच्च स्कोर 20 ओवर में 235 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना डालें और 236 रन का टारगेट दिया |

भारत के तरफ से लगे तीन बल्लेबाजों के अर्द्धशतक

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और अपनी – अपनी फिफ्टी पूरी की, बही ईशान किशन ने इस सीरज में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया | ओपनिंग पर आये यशस्वी जयसवाल ने अपना तेवर पहले ओवर में ही दिखा दिया और 25 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली , जयसबाल के साथी ऋतुराज गायकवाड़ ने सदी हुई पारी खेली | ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन बनाये | बही फोर्म में चल रहे ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमे 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे |

रिंकू सिंह के बल्ले से आई तूफानी पारी

सूर्य कुमार यादव के आउट होने के बाद आये रिंकू सिंह ने एक तूफानी पारी खेली, और मैदान के चारो तरफ अपने शार्ट लगाए | रिंकू सिंह की 9 गेंदों में 31 रन की पारी में 4 चौंके और 2 सिक्स शामिल थे बही तिलक वर्मा ने 2 गेंदों में 7 रन वनाये |

ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं छुपाया 50 रन का आकड़ा

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही शॉर्ट्स के रूप में पहला विकेट गिरा शॉर्ट्स महज 19 रन ही बना पाए ,उसके बाद ऑस्ट्रेलिआ के एक बाद एक विकेट गिरते रहे | ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी और यह मैच भारत ने 44 रन से जीत लिया |

FAQs

IND vs AUS 2nd T20 Match Kon Jeeta ?

India ne 2nd T20 Match 44 Run Se Jeeta

Leave a comment