दोस्तों इन दिनों आईपीएल 2024 के लिए प्लेयर्स की ट्रेडिंग चल रही है , जिसमें खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में ट्रेड होते हैं | खबर आ रही है कि Hardik Pandya गुजरात को छाोंड़ कर अपनी पिछली टीम मुंबई में शामिल होंगे |
हार्दिक का मुम्बई इंडियन टीम से पुराना रिश्ता रहा है
हार्दिक पंड्या का आईपीएल कैरियर – हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ 2015 में की थी । मुंबई ने हार्दिक को 10 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि हार्दिक को मुंबई टीम में दुबारा शामिल करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की भारी कीमत देनी होगी और गुजरात टाइटन के लिए ट्रांसफर फीस देनी होगी|हार्दिक का mi से अच्छा रिश्ता रहा है , और बह भी mi में बापसीं की इच्छा जाहिर कर चुके है , उन्हें गुजरात से मुंबई ट्रेड किया जाएगा |हार्दिक ने गुजरात की दो सीजन में ही कप्तानी की है, जिसमे गुजरात टाइटन हार्दिक की कप्तानी में आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम कर चुकी है और 2023 में फाइनलिस्ट रही है |
हार्दिक पंड्या के बाद गुजरात का कप्तान कोन होगा
गुजरात टाइटन से पंड्या अगर मुंबई में ट्रांसफर होते है तो गुजरात के लिए नया कप्तान ढूंढ़ना होगा या फिर कहे तो गुजरात को शुभमन गिल, शामी या फिर कैन बिलियन्सन को टीम का नया कप्तान बनना होगा, कप्तान की रेस में कैन बिलियन्सन सबसे आगे है |
हार्दिक पंड्या बनेंगे मुंबई इंडियन के नए कप्तान
रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान रहे है और पिछले काफी टाइम से मुंबई के कप्तान रहे , मुंबई टीम अपने फ्यूचर प्लान के तहत रोहित शर्मा को रिप्लेस कर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना सकती है | खेल स्क्पर्ट के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से सन्याश ले सकते है ,आपको बताते चले की रोहित शर्मा अपने अच्छे फॉर्म से गुजरर रहे है और वाइट वॉल फोर्मेट में इस टाइम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज है |
इस तरह की ताज़ा खबरों के लिए हमरे पेज से जुड़े रहिये |
FAQs
हार्दिक पंडिया किस आईपीएल टीम के कप्तान है अभी ?
हार्दिक पंडिया गुजरात टाइटन आईपीएल टीम के कप्तान है