दोस्तों इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टाइम 5 मैचों की टी 20 सीरीज चल रही है , बीते दिन खेले गए IND vs AUS 1st T20 मैच में सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के बोलोरो की जमकर धुलाई कर दी |
भारत के तरफ से सूर्यकुमार यादव इंडियन टीम की कप्तानी कर रहे थे
सूर्या ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया | ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बना दिए , और वर्ल्ड कप हार की यादे फैंस के मन में ताज़ा करदी |
भारत की ओपनिंग भी ठीक नहीं रही
टारगेट का पीछा करते हुए ऋतुराज बिना रन बांये ही रन आउट हो गए , बही जैस्वाल तेज़ रन बनाने के चक्कर में 8 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गये |
भारत के 2 विकेक्ट गिरने के बाद मैदान पर ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव थे | ईशान किशन को वर्र्ल्ड कप फाइनल मैच न खेलने का मलाल था , ईशान किशन ने सावधनी भरी 39 गेंदों पर 58 रन की पारी खेल कर सूर्या का साथ दिया | उधर सूर्य कुमार यादव फाइनल का बदला लेने के मोड़ से मैदान में उतरे थे, उन्होंने मैदान के चारो तरफ अपने शार्ट खेले और ऑस्ट्रेलियन बोलोरो की जमकर धुलाई | सूर्या की इस पारी को सरे फैंस मैदान में एन्जॉय कर रहे थे |
सूर्या ने 42 गेंदों में 80 रन की वेहतरीन पारी खेली, जिसमे चार SIX और 9 चौके शामिल थे | सूर्या की इस पारी से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पंहुच गई |
उसके बाद रही बची कसर को रिंकू सिंह की 14 गेंद पर 22 रन की आतशी पारी ने दूर कर दिया |
भारत को लास्ट गेंद पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी तभी रिंकू ने सिक्स लगा कर टीम इंडिया को जीत दिला दी |
दोस्तों आपको बताते चले की जब रिंकू ने लास्ट बॉल पर जो सिक्स लगाया था उसको केवल 1 रन ही माना गया, क्यूंकि जीत के लिए केवल एक ही रन जरूरत थी |
टी 20 मैचों में ICC ने नए नियमो को लागू किया है | इस कारण ऐसा हुआ,
साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाआयेगा | इसलिए ICC ने अभी से तैयारियां सुरु कर दी है |
इस तरह की न्यूज़ के लिए TaazaHindiTime से जुड़े रहिये है
FAQs