IND vs AUS 1st T20 मैच : सूर्या ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की कुटाई कर वर्ल्ड कप हार का बदला लिया

दोस्तों इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टाइम 5 मैचों की टी 20 सीरीज चल रही है , बीते दिन खेले गए IND vs AUS 1st T20 मैच में सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के बोलोरो की जमकर धुलाई कर दी |

IND vs AUS 1st T20 Match

भारत के तरफ से सूर्यकुमार यादव इंडियन टीम की कप्तानी कर रहे थे

सूर्या ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया | ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बना दिए , और वर्ल्ड कप हार की यादे फैंस के मन में ताज़ा करदी |


भारत की ओपनिंग भी ठीक नहीं रही

टारगेट का पीछा करते हुए ऋतुराज बिना रन बांये ही रन आउट हो गए , बही जैस्वाल तेज़ रन बनाने के चक्कर में 8 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गये |
भारत के 2 विकेक्ट गिरने के बाद मैदान पर ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव थे | ईशान किशन को वर्र्ल्ड कप फाइनल मैच न खेलने का मलाल था , ईशान किशन ने सावधनी भरी 39 गेंदों पर 58 रन की पारी खेल कर सूर्या का साथ दिया | उधर सूर्य कुमार यादव फाइनल का बदला लेने के मोड़ से मैदान में उतरे थे, उन्होंने मैदान के चारो तरफ अपने शार्ट खेले और ऑस्ट्रेलियन बोलोरो की जमकर धुलाई | सूर्या की इस पारी को सरे फैंस मैदान में एन्जॉय कर रहे थे |
सूर्या ने 42 गेंदों में 80 रन की वेहतरीन पारी खेली, जिसमे चार SIX और 9 चौके शामिल थे | सूर्या की इस पारी से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पंहुच गई |


उसके बाद रही बची कसर को रिंकू सिंह की 14 गेंद पर 22 रन की आतशी पारी ने दूर कर दिया |

Social Media Image

भारत को लास्ट गेंद पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी तभी रिंकू ने सिक्स लगा कर टीम इंडिया को जीत दिला दी |
दोस्तों आपको बताते चले की जब रिंकू ने लास्ट बॉल पर जो सिक्स लगाया था उसको केवल 1 रन ही माना गया, क्यूंकि जीत के लिए केवल एक ही रन जरूरत थी |
टी 20 मैचों में ICC ने नए नियमो को लागू किया है | इस कारण ऐसा हुआ,
साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाआयेगा | इसलिए ICC ने अभी से तैयारियां सुरु कर दी है |
इस तरह की न्यूज़ के लिए TaazaHindiTime से जुड़े रहिये है

FAQs

Leave a comment