IND vs AUS के 5 वे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतकर फील्डिंग चुनी,भारत की शुरुआत करने आई सलामी जोड़ी आज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी और जल्दी आउट हो गए | श्रेयश अय्यर ही केबल 50 रन का आकंड़ा छू सके |अर्शदीप सिंह ने लास्ट ओवर में मैच को जिताया
भारतीय बल्लेबाजी की लड़खड़ाती शुरुआत को सभाला इस बैटमैन ने
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के 5 वे मैच में इंडिया की बल्लेबाजी काफी निराशा जनक रही है | टीम इंडिया की ओपनिंग आज ठीक नहीं रही है | जयसवाल 21 रन पर आउट और ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन पर आउट हो गए | सूर्य कुमार यादव 5 ,रिंकू सिंह 6 और जितेश शर्मा 24, पटेल 31, रवि विशनोई 2 और अर्शदीप सिंह 2 रन ही बना सके , भारत के तरफ से श्रेयश अय्यर ने 53 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकशान पर 160 रन बना सकी |
ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाई टारगेट का पीछा
भारतीय टीम के 160 रन टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग तो ठीक हुई लेकिन टारगेट का पीछा करने में रहे नाकाम | ऑस्ट्रेलिया के तरफ से हेड ने 28 रन की आक्रामक पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दी |और बेन मकडर्मोट ने 54 रन पारी खेली और अपनी टीम को जीत और ले जा रहे | लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और लास्ट के ओवर में 10 रन बनाने से ऑस्ट्रलियन टीम को रोक दिया और भारतीय टीम को जीत दिला दी |
अर्शदीप सिंह ने लास्ट ओवर में नहीं बनने दिए थे 10 रन
अर्शदीप सिंह ने लास्ट 6 गेंदों में नहीं बनने दिए 10 रन और लास्ट ओवर की 3 (तीसरी) गेंद पर लिया था ऑस्ट्रेलियन कप्तान का विकेट , लास्ट ओवर में जीत के हीरो बने अर्शदीप सिंह | मुकेश कुमार ने भी की अच्छी गेंदबाजी 32 रन देकर 4 ओवर में लिए 3 विकेट | अर्शदीप सिंह -2 विकेट, रवि विशनोई -2 विकेट,
अछर पटेल -1 विकेट लिए थे |
भारत ने यह सीरीज 4 -1 से अपने नाम की है | भारत की अगली टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका से 10 दिसम्बर 2023 को सुरु होगी |